अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेपुलिस प्रशासनप्रदेश

देवास के ग्राम पटाडी से बड़ा मामला,सुरक्षा गार्ड की फर्जी आईडी से शस्त्र लाइसेंस बनाने का प्रयास,आरोपी पुलिस की हिरासत में,

देवास। ग्राम पटाड़ी के निवासी अभिषेक चौहान को सुरक्षा गार्ड की फर्जी आईडी बनवाकर शस्त्र लाइसेंस प्राप्त करने के प्रयास में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अभिषेक को पुलिस अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया।

अभिषेक चौहान कलेक्टर कार्यालय में शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन देने आया था। उसने दावा किया कि वह वर्तमान में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत है और लाइसेंस मिलने पर उसके वेतन में वृद्धि होगी। हालांकि, जब सुरक्षा गार्ड से संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई, तो यह पाया गया कि उसने गलत जानकारी दी थी। इस खुलासे के बाद अभिषेक चौहान को तत्काल हिरासत में लिया गया। 

पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि फर्जीवाड़े के अन्य संभावित मामलों का भी पता लगाया जा सके।

Related Articles

Back to top button