अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेश

देवास के खातेगांव दावठा से बड़ी खबर एक किसान अपनी जमीन पर जाने के रास्ते की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के मुख्य द्वार से लेकर उनके कक्ष तक पत्नी व बच्चों के साथ घुटने के बल चलकर पहुंचा।

देवास जिले की खातेगांव तहसील क्षेत्र के ग्राम दावठा का एक किसान अपनी जमीन पर जाने के रास्ते की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के मुख्य द्वार से लेकर उनके कक्ष तक पत्नी व बच्चों के साथ घुटने के बल चलकर पहुंचा।

खेत तक रास्ता नहीं होने के कारण किसान का परिवार खेती-बाड़ी नहीं कर पा रहा है, हालांकि इस मामले में सिविल कोर्ट में जो प्रकरण विचाराधीन था उसमें यह किसान हार चुका है। एसडीएम प्रिया चंद्रावत ने उसकी समस्या सुनी और वरिष्ठ न्यायालय में अपील की सलाह देते हुए मानवता के नाते मौका मुआयना तहसीलदार, पटवारी से करवाने की बात कही।

पड़ोसी किसान ने खेत में जाने का रास्ता रोक दिया
दावठा निवासी किसान लक्ष्मण पत्नी और बच्चों के साथ बुधवार को एसडीएम कार्यालय के मेन गेट से एसडीएम रूम तक घुटने के बल चलकर पहुंचा था। किसान ने बताया कि मेरे पड़ोसी किसानों ने मेरे खेत में जाने का रास्ता रोक दिया है जिससे मैं खेत में नहीं जा पा रहा और इसी कारण मक्के की फसल भी नहीं निकाल पाया। फसल दो माह से मेरे खेत में पड़ी हुई है,

Related Articles

Back to top button