अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेश

देवास के कांटाफोड़ थाना अंतर्गत नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार,

कांटाफोड़ थाना अंतर्गत नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

पुलिस के अनुसार थाना कांटाफोड़ में 6 नवंबर को नाबालिग पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ओंकारा ग्राम के विशाल पिता जीवन कर्मा ने मेरे घर आकर जबरदस्ती बुरा काम (दुष्कर्म) कर जान से मारने की धमकी दी। थाना कांटाफोड़ में आरोपी विशाल के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा दिए गए निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी बागली (पुलिस) सृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कांटाफोड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कर्तव्यरत थी। आज 13 नवंबर को मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी विशाल को इंदौर से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button