अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेश
देवास के उदयनगर गांव से बड़ी खबर यूट्यूब पर वीडियो देखकर बारूद और नली से बंदूक बनाने की शरारत में १५ वर्षीय युवक की जान गई,
उदयनगर, देवास : यूट्यूब पर वीडियो देखकर बारूद और नली से बंदूक बनाने की शरारत ने किशोर की जान ले ली। 15 वर्षीय विजय डाबर ने सुतली बम से बारूद निकालकर एक एल्युमिनियम की नली में भर लिया। नली के पीछे एक सिक्का लगाकर जब उसने आग लगाई, तो जोरदार धमाके में सिक्का सीधे विजय के गले में जा फंसा। गंभीर घायल किशोर को तुरंत बागली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बारूद से खेलना बनी जानलेवा शरारत
आदिवासी बहुल अंचल के गांव सीवनपानी में की घटना है। कक्षा नौ का छात्र विजय अपने घर से कुछ दूरी पर तालाब के पास यह प्रयोग कर रहा था। उसने पहले एल्युमिनियम की नली में बारूद भरा और फिर नली के पीछे सिक्का लगा दिया। जब नली में आग लगाई, तो प्रेशर से सिक्का पीछे की ओर तेज गति से आकर किशोर के गले में घुस गया।