अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेशस्पोर्ट्स

देवास के अमृत नगर खाटू श्याम मंदिर, वैशाली एवेन्यू में सीवरेज लाइन क्षतिग्रस्त, दो वर्षों से बह रहा गंदा पानी, रहवासी और दर्शनार्थी परेशान,

देवास। वार्ड क्रमांक 22 के अमृत नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर के पास वैशाली एवेन्यू कॉलोनी में सीवरेज की गंभीर समस्या ने रहवासियों का जनजीवन दूभर कर दिया है। कॉलोनी में पुरानी चैंबर लाइन पूरी तरह से टूट चुकी है और पिछले करीब डेढ़ से दो वर्षों से क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी हुई है, जिससे नाले का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। स्थानीय निवासी नवीन खाटवा एवं अन्य रहवासियों ने बताया कि इस समस्या से कॉलोनी के लगभग 80 परिवार बुरी तरह प्रभावित हैं। कई बार पार्षद दरोगा के साथ नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके अलावा कंट्रोल रूम 181 पर भी कॉल की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। गंदगी के कारण कॉलोनी में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। गंदा पानी सड़कों से होते हुए खुले प्लॉटों और घरों तक पहुंच रहा है, जिससे पीने का पानी भी दूषित हो रहा है। कॉलोनी में स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर और खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को भी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे उनकी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रही है। रहवासियों ने नगर निगम से तत्काल समस्या के निराकरण की मांग की है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो वे नगर निगम का घेराव करने को मजबूर होंगे। स्थानीय प्रशासन से अपील है कि वार्ड 22 की वैशाली एवेन्यू कॉलोनी की सीवरेज समस्या का प्राथमिकता से निराकरण कर क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान की जाए।

Related Articles

Back to top button