देवास कलेक्टर श्री गुप्ता ने कई अधिकारियों पर की बड़ी कार्यवाही,
देवास।कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम देवास बिहारी सिंह, एसडीएम सोनकच्छ श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द कन्हैयालाल तिलवारी, डिप्टी कलेक्टर संजीव सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिये कि अधिकारी शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कर अपनी ग्रेडिंग सुधारें। सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों का संतुष्टीपूवर्क निराकरण नहीं करने पर तहसीलदार खातेगांव अरविन्द दिवाकर, तहसीलदार सतवास हरिओम ठाकुर, तहसीलदार टोंकखुर्द विजय तलवारे और एलडीएम एशान एहमद को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा कर शिक्षा, राजस्व, स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को ज्यादा शिकायतें लम्बित होने पर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी अधीनस्थों पर निर्भर नहीं होकर सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की स्वयं मानिटरिंग करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को अगले लेवल में न जाने दें, पहली प्राथमिकता रखते हुए शिकायतों का त्वरित निराकरण करें।
कलेक्टर ने समाधान एट्रीब्यूट की समीक्षा कर अधिकारियों को शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सीएम हेल्पलाइन, समाधान एट्रीब्यूट और टीएल प्रकरणों का निराकरण नहीं करने पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने ट्रेजरी ऑफिसर को निर्देश दिए कि जब तक शिकायतों का निराकरण नहीं हो जाता तब तक जिला शिक्षा अधिकारी का अक्टूबर माह वेतन आहरण नहीं करें। समाधान एट्रीब्यूट में 50 प्रतिशत से कम शिकायतों का निराकरण करने पर सीएमएचओ श्रीमती सरोजिनी जेम्स बेक, सहायक संचालक पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग श्रीमती सपना खर्ते चौहान, श्रम पदाधिकारी शैलेन्द्रसिंह सोलंकी और जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारती को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि रेलवे को कब्जा दिलाने की कार्यवाही शीघ्र करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों की समीक्षा कर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा जिले के 11 तालाब क्यों नहीं भरे इस संबंध में जांच दल बनाने के निर्देश दिये गये थे। जांच दल तालाबो की जांच कर रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें। सीईओ जनपद को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण करें कि कहीं खुले बोरवेल तो नहीं। खुले बोरवेल पाये जाने पर कार्यवाही करें। सभी तहसीलों में अभियान चलाकर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के पास से तार फेंसिंग हटाये। कलेक्टर ने निर्माणाधीन मॉडल आंगनवाडियों की समीक्षा की। कार्य धीमी गति से होने पर कार्यपालन यंत्री आरईएस अजमेर सिंह डूडवे को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की निर्माणाधीन और निर्माण की जाने वाली संरचनाओं की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि ई-संजीवनी का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर ग्रामीणों को ई-संजीवनी सुविधा का लाभ दें। ई-संजीवनी की संबंध में आशा कार्यकर्ताओं की बैठक लें। आशा कार्यकर्ता ग्राम में ई-संजीवनी की जानकारी दें।
कलेक्टर ने एसडीएम देवास को निर्देश दिये कि क्षिप्रा शुद्धिकरण के लिए किये गये कार्यो का निरीक्षण करें। मत्स्य विभाग को निर्देश दिये कि मत्स्य पालन के लिए समितियां शीघ्र बनाये। नगरीय निकायों में नियत संख्या से अधिक कर्मचारियों को हटाने की कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जिला अस्पताल में मेटरनिटी वार्ड में जांच के लिए महिला तहसीलदार, नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगाये। जो यह मॉनिटरिंग करें कि मेटरनिटी वार्ड में रात को 09 बजे बाद कोई पुरूष नहीं हो। दो अटेंडर से ज्यादा नहीं हो इस बात का विशेष ध्यान रखें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने टीएल प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर टीएल प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जल जीवन मिशन की समीक्षा कर निर्देश दिए कि नल जल योजनाओं को समय-सीमा में पूर्ण करें। कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि न्यायालय में लम्बित प्रकरणों को निराकरण शीघ्र करें। एनआरसी में भर्ती बच्चों की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को लगातार मॉनिटरिंग के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने ‘’मेरी शाला सम्पूर्ण शाला’’ अभियान, बोरी बंधान, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, उल्लास नव भारत साक्षरता अभियान, सायबर तहसील, लोक सेवा ग्यारंटी प्ररकणों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।