अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेशस्पोर्ट्स
देवास नवरात्रि के चलते ६ अप्रेल तक मटन चिकन अंडा मछली दुकान बंद रहेगी, आदेश जारी,
देवास चैत्र नवरात्रि पर्व 2025 के शुभ अवसर पर 30 मार्च से 6 अप्रैल तक नगर निगम सीमा क्षेत्र में सभी चिकन, मटन, मछली, अंडे व मांस विक्रय करने वाले प्रतिष्ठान एवं होटल पूर्णतः बंद रहेंगे।मा चामुंडा टेकरी एक पवित्र तीर्थ स्थान है, जहाँ चैत्र नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।जनभावनाओं और धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।आदेश का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी सभी नगरवासियों से अनुरोध है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें।




