Uncategorized
देवास एबी रोड़ की घटना यूको बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे युवक पर नज़र रख कर दो बदमाशों ने लूट की कोशिश की पर कर नहीं पाए,
देवास यूको बैंक इंदौर रोड से एक ग्राहक ₹50000 की रकम निकाल कर निकला और रकम को गाडी की डिक्की में रख , कपड़े के शोरूम में गया। तभी दो व्यक्ति आये और डीक्की खोलने की कोशिश की पर पैसे नहीं निकाल पाए जैसे युवक की नजर बदमाशो पर पड़ी वह बदमाशों के पीछे दौड़ा तों दोनों बदमाश मोटरसाइकल स्टार्ट कर भाग निकले,
बैंकों के आसपास ऐसे बदमाश ग्राहकों पर नजर लगाए रहते हैं।