अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेश

देवास उप पंजीयक अंजली मिश्रा और राहुल प्रजापत के खिलाफ रिश्वत मांगने का मामला, लोकायुक्त ने किया प्रकरण दर्

देवास। उप पंजीयक देवास अंजली मिश्रा एवं प्राइवेट व्यक्ति राहुल प्रजापत के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत एफ.आई.आर. दर्ज — भ्रष्टाचार के विरुद्ध डीजी लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देशन में अभियान जारी है। इसी क्रम में आवेदक शीतल गहलोत पार्षद वॉर्ड 30 एवं एमआईसी सदस्य प्रभारी शहरी गरीबी उपशमन विभाग निवासी बजरंग नगर देवास ने दिनांक 11/12/24 को लोकायुक्त में शिकायत की थी कि मेरे द्वारा बालाजी सर्विस प्रोवाइडर के नाम से रजिस्ट्री का कार्य किया जाता है। मेरे कार्यालय से की गई रजिस्ट्री लेने गया तो अंजली मिश्रा ने 1500/-रूपये रिश्वत की मांग की। शिकायत का सत्यापन प्रभारी SP राजेश पाठक ने डीएसपी सुनील तालान से कराया तो शिकायत सही पाई गई। इसलिए धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) एवं 61(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत अंजली मिश्रा एवं राहुल प्रजापत के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना जारी है।

बाइट सुनील तालान लोकायुक्त डीएसपी डीएसपी

बाइट
शीतल गहलोत पार्षद वार्ड 30 पार्षद mic सदस्य प्रभारी शहरी गरीबी उप शमन विभाग देवास

Related Articles

Back to top button