Uncategorized
देवास ईटावा के अर्जुन नगर मुक्तिधाम में निगम की और से कोई व्यवस्था नहीं है,,
इटावा अर्जुन नगर स्थित मुक्तिधाम में नहीं है उचित व्यवस्था जबकि यह क्षेत्र का मुक्तिधाम नगर निगम के अंतर्गत आता है,
इस मुक्तिधाम में इटावा से लगने वाले चार से अधिक वार्ड के हिंदू परिवारजन अंतिम संस्कार करने जाते हैं 20 हजार से भी अधिक जनसंख्या वाले इटावा क्षेत्र के मुक्तिधाम में व्यवस्थाएं नहीं होना बहुत ही चिंता की बात है आप भी देखें कैसे मुक्तिधाम में धाह संस्कार करने वाले को पानी में निकालना पड़ रहा है ,ना सड़क है न अन्य कोई उचित व्यवस्था,