देवास इंदौर की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अवैध गांजा तस्करी का भंडाफोड़ चार आरोपियों को 20 वर्ष की सजा और 2 लाख का जुर्माना,
कन्नौद क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 276.439 किलो अवैध गांजे की तस्करी में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था मामला 3 अगस्त 2021 की रात का बताया गया, जब एनसीबी को सूचना मिली कि कन्नौद क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध गांजे की तस्करी की जा रही है तो ब्यूरो के तत्कालीन अधीक्षक अतुल कुमार द्विवेदी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कन्नौद थाने के समीप दो वाहनों को रोका। तलाशी के दौरान,आरोपियों जोगेंद्र सेंधव, पवन सिंह, शिवराम गेहलोद और प्रवीण सिंह के वाहनों से 276.439 किलो गांजा बरामद किया गया।आरोपियों ने इसे विभिन्न पैकेटों में छिपा रखा था। पुलिस ने तुरंत आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू की। इस मामले में विशेष न्यायालय एनडीपीएस देवास में चालान पेश किया गया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के विशेष लोक अभियोजक आनंद अधिकारी ने अदालत के समक्ष जप्ती की प्रक्रिया और सबूत प्रस्तुत किए।न्यायालय में चले प्रकरण में विशेष न्यायालय ने सभी आरोपियों को 20 वर्षों की कठोर सजा और 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।इस कार्रवाई में कोर्ट मुंशी नरेंद्र चौधरी का विशेष सहयोग भी सराहनीय रहा।