अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेशस्पोर्ट्स

देवास आखिर कब होगा शहर का चौड़ीकरण आज निगम आयुक्त भी 15 मिनिट तक फंसे रहे जाम में,

देवास। कोतवाली थाने से चंद कदम दूर तहसील चौराहा पर आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती है कुछ ऐसा ही आज भी हुआ जहां पिछले आधे घंटे से ज़्यादा समय के लगे जाम को कोतवाली, ट्रैफिक पुलिस के आठ से अधिक पुलिसकर्मियों द्वारा मशक्कत कर रोड पर से वाहनों को हटाया जा रहा है वही लगे इस जाम में निगम आयुक्त भी 15 मिनिट तक फंसे रहे….?
आखिर कब होगा शहर का चौड़ीकरण पुछता हे देवास और आम जनता करोड़ो रुपए मिले वो कहाँ हे,??

Related Articles

Back to top button