अपना जिलाख़बरे जरा हटकेपुलिस प्रशासनप्रदेश
देवास अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नगर निगम ने मीठा तालाब और छह अन्य स्थानों पर विशेष कुण्ड तैयार किए,
देवास।अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नगर निगम ने मीठा तालाब और छह अन्य स्थानों पर विशेष कुण्ड तैयार किए हैं। कलेक्टर ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, आयुक्त रजनीश कसेरा और अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने इन स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
आयुक्त ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निगम कर्मचारियों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है, और विसर्जन की प्रक्रिया विधि विधान से संपन्न की जा रही है।प्रतिमाओं को लेकर निगम द्वारा बनाये गये कुण्ड मे स्नान कराकर ससम्मान बडी एवं छोटी मूर्तियों को विधि विधान से पूजन कर कालुखेडी तालाब पर विसर्जन किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान निगम सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया व उनकी टीम साथ रही।