अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेशस्पोर्ट्स
दमोह से बड़ी खबर महिला ने जिस पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा था, उसी ने अपनी पत्नी का जीवन छीन लिया,
दमोह में एक महिला ने जिस पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा था, उसी ने अपनी पत्नी का जीवन छीन लिया। आरोपी पति ने करवा चौथ के दिन पत्नी पर चाकू से दो बार वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खुद उसे लेकर अस्पताल पहुंच गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने यहां पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की और कहा कि दो युवक चाकू मारकर फरार हो गए। पूरी घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।