Uncategorized
जाम गेट पर दर्दनाक हादसे में देवास के यज्ञनेश उपाध्याय और एक अन्य छात्रा की मौत हो गई,

देवास: जाम गेट पर दर्दनाक हादसे में देवास के यज्ञनेश उपाध्याय और एक अन्य छात्रा की मौत हो गई। बर्थडे पर सूर्योदय देखने जा रहे थे, जब कार खाई में गिर गई। चार अन्य छात्र घायल हैं, दो की हालत गंभीर है। यज्ञनेश का अंतिम संस्कार निवास विकास नगर से किया गया।




