चलती ट्रकों से माल चोरी करने वाले लुटेरे रंगे हाथों गिरफ्तार,

पुलिस की सटीक रणनीति लाई रंग संक्षिप्त विवरणः- जिले में ट्रकों से माल चोरी की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा सतत निगरानी एवं विश्लेषण किया जाकर आरोपियो की धड़पकड़ हेतू निर्देशित किया गया था । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री आदित्य तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी कन्नौद श्री तहजीब काजी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर कार्य योजना तैयार कर पुलिस टीम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोलिंग बढ़ाई गई, वर्दी व सादा वेश में पुलिस की टीमें तैनात की गईं और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । दिनांक 5 अप्रैल 2025 की रात को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति कलवार घाट पर पल्सर मोटरसाइकिलों से ट्रकों का पीछा कर सामान चुरा रहे हैं । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने दोनों ओर से घेराबंदी की । पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे,परंतु मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए दो लुटेरे फिरोज पिता भारत कंजर 32 वर्ष एवं सुधीर पिता भवानी कंजर 23 वर्ष निवासीगण ग्राम ओढ़ सोनकच्छ को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो के कब्जे से धारदार हथियार,चोरी की शराब की पेटियाँ एवं पल्सर मोटरसाइकिल जब्त की गई । पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे अपने अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिलों से ट्रकों का पीछा कर चलती गाड़ियों में चढ़ते और तिरपाल काटकर सामान चोरी करते थे । अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है । गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड पर लिया गया है ।
देवास पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि ऐसी किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी सतर्कता और पुलिस की तत्परता से ही अपराध पर अंकुश संभव है।
सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कन्नौद श्री तहजीब काजी,सउनि श्री गणेश बिश्नोई,आर प्राण सिंह,कन्हैयालाल,गौरव,रोहित एवं राजेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।




