ग्वालियर जिले के भितरवार से हैरान करने वाला मामला सामने आया,जहां एक मुस्लिम परिवार ने कथा का आयोजन किया,
ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां इन दिनों एक मुस्लिम परिवार की जमकर चर्चाएं हो रही है। इसकी असल वजह यह है कि मुस्लिम परिवार की सनातन धर्म में आस्था है और वह भागवत कथा का आयोजन कर रहे हैं। यहां तक कि वह खुद ही इसके यजमान हैं। वह अपनी पत्नी के साथ माला का जाप कर रहे थे।
सपने में दिखे थे हनुमान जी
फिरोज खान ने बताया कि उसे सपने में हनुमान जी दिखे थे। जिसके बाद उसने फैसला किया कि वह कथा सुनेगा। आगे फिरोज ने बताया कि परिवार के सदस्य भी सनातन धर्म में आस्था रखते हैं। पिछले साल अच्छी फसल होने पर उन्होंने एक हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धर कराया था।
पूरे परिवार ने मिलकर कराया कथा का आयोजन
फिरोज ने बताया कि उसके पूरे परिवार ने मिलकर कथा का आयोजना कराया है। आसपास के रहने वाले हिंदुओं ने उनका पूरा सहयोग किया। कथा में सुबह-शाम सैकड़ों लोग उमड़े थे। वहीं आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि फिरोज मुस्लिम होते हुए भी पूरे विधि-विधान से पूजा-पाठ की है। वह रोजाना सुबह-शाम हनुमान जी के मंदिर में पूजा-पाठ करते हैं।