उज्जैन से देवास माता टेकरी पर दो पहिया वाहन से दर्शन करने आई दो महिलाओं को तीन पुलिस कर्मियों ने लुटेरी दुल्हन की शंका के चलते अपनी पर्सनल कार में घुमाया।
टेकरी पर दर्शन करने आईं उज्जैन की युवतियों को लुटेरी दुल्हन बताकर पुलिस ने पकड़ा, युवतियों का आरोप- 3 घंटे कार में घुमाती रही पुलिस, अश्लील बातें की, छोड़ने के लिए मांगे 2 लाख रुपए, एसपी ने दिए जांच के आदेश, पुलिसकर्मी लाइन अटैच
उज्जैन से देवास माता टेकरी पर दो पहिया वाहन से दर्शन करने आई दो महिलाओं को तीन पुलिस कर्मियों ने लुटेरी दुल्हन की शंका के चलते अपनी पर्सनल कार में घुमाया। महिलाओं के परिजन और कुछ पहचान के लोग आने के बाद मामला सुलझा। महिलाओं ने पूरे मामले में तीन पुलिस कर्मियों पर संगीन आरोप भी लगाए हैं। महिलाओं ने बताया कि हम चाय पीने रुके थे तभी पुलिस कर्मियों ने हमें बुलाया और हमसे गाड़ी की चाबी छीनने के बाद हमें कार में बिठा लिया और हम पर लुटेरी दुल्हन का आरोप लगाते हुए हमें देर रात तक परेशान किया और अश्लील बातें करने के साथ ही हमसे 2 लाख रुपए की मांग की। महिलाओं ने बताया कि हमने पैसे मंगवाने के नाम पर हमारे परिजनों से चर्चा की और उन्हें बुलवाया इसके बाद कुछ पहचान के लोग आए तब पुलिस कर्मियों ने हमें थाने पर छोड़ दिया। महिलाओं ने बताएं कि हमें 3 घंटे अपनी कार में इधर से उधर घुमाया गया है। मामले को लेकर महिलाओं ने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत की है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है।