Uncategorized

उज्जैन धर्मनगरी से बड़ी खबर बीजेपी नेता के भाई ने एक साधु के साथ मारपीट की और कपड़े भी उताराए यहाँ खबर सुनकर कई साधु संत एकजुट होकर थाने पहुँचे,

मध्यप्रदेश के एक बड़े बीजेपी नेता के भाई की घटिया हरकत सामने आई है। बीजेपी नेता के भाई ने एक साधु को निर्वस्त्र कर दिया। उसके पैसे छुड़ा लिए और मारपीट भी की। धर्मनगरी उज्जैन में यह घटना हुई। साधु के कपड़े उतारने की खबर सुनकर कई साधु संत एकजुट हो गए और हंगामा मचा दिया। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने बीजेपी नेता के भाई समेत दो आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।

उज्‍जैन के वरिष्ठ बीजेपी नेता सुल्‍तान सिंह शेखावत के भाई लक्षमण सिंह ने एक साधु के कपड़े उतार दिए। उनके साथ मारपीट भी की। मामले को दबाने की कोशिश की गई लेकिन घटना की जानकारी मिलने पर साधु-संतों ने विरोध जताया जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। पुलिस ने लक्ष्‍मण सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया,

बताया जा रहा है कि आरोपी लक्ष्‍मण सिंह के भाई सुल्तान सिंह शेखावत न केवल बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं बल्कि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री भी रह चुके हैं। आरोपी है कि लक्ष्मण सिंह ने साधु को निर्वस्त्र करके पीटा। शेखावत परिवार ने बाद में मामला रफादफा करने की कोशिश की साधु-संतों ने आक्रोश व्यक्त किया जिसपर पुलिस ने कार्रवाई की।

इस केस में उज्जैन के बिरलाग्राम पुलिस थाना में गुना के मुंगावली के रहनेवाले साधु गोपाल दास ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम को लक्ष्मण सिंह शेखावत और उसके साथी विक्की शुक्ला ने उनसे पैसे मांगे। मना करने पर विवाद करने लगे। जब मैंने इसका विरोध किया तो दोनों ने लंगोट निकालकर निर्वस्त्र कर दिया। मारपीट की और झोले में रखे 1500 रुपए निकाल लिए।

बिरलाग्राम थाना प्रभारी अमित सारस्वत के अनुसार साधु गोपालदास की शिकायत पर लक्ष्मण सिंह शेखावत और उसके साथी पर केस दर्ज किया है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार भी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button