इंदौर से बड़ी खबर विजयनगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसके पास 13 ग्राम एमडी ड्रग्स भी बरामद की गई,
इंदौर शहर में लगातार अवैध मादक पदार्थ खरीदने और बेचने वालों की धरपकड़ की जा रही है। ऐसे में नशे के सौदागारों पर नकेल कसने के लिए विजयनगर डीसीपी द्वारा एक स्पेशल टीम गठित की गई थी।
इसी बीच विजय नगर थाने के जवानों को सूचना मिली कि एक ऑडी कार से देररात तक कुछ युवक घूमते हैं और रईसजादों व छात्रों को एमडी ड्रग्स की डिलीवरी कर रात में ही गायब हो जाते हैं। रईसजादे ड्रग्स सप्लाई के लिए इसलिए ऑडी कार का उपयोग करते थे, ताकि किसी को शक न हो।
इस पर विजयनगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास 13 ग्राम एमडी ड्रग्स भी बरामद की गई है।
डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के अनुसार आरोपी का नाम अरिहंत जैन पिता नवीन जैन उम्र 22 वर्ष निवासी मंदसौर है, जो कि इंदौर में कई दिनों से रह रहा है। उसने अपने दोस्त की ऑडी कर ले रखी थी, जिससे वह एमडी ड्रग्स की विजय नगर इलाके सहित महालक्ष्मी समेत अन्य इलाकों में सप्लाई करता था। आरोपी के पास से एमडी ड्रग्स बरामद होने के बाद पुलिस द्वारा उसके अन्य साथी योगेश भाई निवासी दलोदा की तलाश की जा रही है।