Uncategorized
इंदौर के एम वाय अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर्स और डॉक्टर के बीच जमकर मारपीट,
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय में आज फिर हंगामा हो गया। इसी कड़ी में ऑपरेशन थिएटर (OT) में नर्सिंग ऑफिसर सुनील मेवाड़ के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। डॉक्टर प्रवीण मिश्रा और डॉक्टर हेमंत पर इस घटना में शामिल होने का आरोप है। इस घटना के विरोध में नर्सिंग स्टाफ ने OT में काम करने से इनकार कर दिया है, जिससे अस्पताल के OT का पूरा काम ठप हो गया है। OT स्टाफ और नर्स एसोसिएशन ने इस मामले को लेकर काम बंद हड़ताल शुरू कर दी है और अस्पताल अधीक्षक से उचित कार्रवाई की मांग की है।